10 Best Wordpress Plugins for Blog in Hindi

WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आजकल  हर कोई Blogger इस्तेमाल करता है। इस प्लेटफार्म के जरिये आप अपनी blog या website में कुछ भी customization कर सकते है जो आप करना चाहते हो। WordPress में सबसे बड़ा रोल plugins ka का होता है जो छोटी सी छोटी customization को बिलकुल आसान कर देती है।

आज हम आपको इस Blog के जरिये 10 Best WordPress Plugins के बारे में बताएंगे।

WordPress में आपको Paid और free दोनों तरह के Plugins मिल जाएंगे। बस आपको ये ध्यान देना होगा की जो भी Plugin आप install करो  वो आपके WordPress version के साथ compatible हो । हमेशा उन Plugins का use करें जो आपकी जरुरत के अनुसार हो। फ़ालतू के plugins website की speed को धीमे कर देती है, जो की एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं होता।

बहुत सारे नए Bloggers और SEO इस बात पे Confuse रहते है की कोनसे Plugins को install kare करें और कोनसे नहीं। इसी समस्या का हल आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएगा जहाँ हम आपको सबसे Useful WordPress Plugins बताने जा रहे है जो आपको न सिर्फ SEO में मदद करेंगे बल्कि आपकी website customization और security में भी बहुत मदद करेगी।

Top 10 WordPress Plugins for Blog & Website

1> Yoast SEO

Yoast SEO की सबसे अच्छी बात ये है की यह आपको website को SEO optimized बनाने में मदद करेगा। Yoast SEO एक तरह से Best SEO Plugin है जो आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है जो अपनी website को rank कराना चाहते है Search Engines में।

अगर आप एक Blogger है तो आप अपनी हर पोस्ट को Yoast SEO के जरिये चेक कर सकते है की वो Search Engine Optimization के अनुसार है की नहीं

Yoast SEO आपको free और Paid दोनों versions में उपलप्ध है, परन्तु आपको बहुत सारे functions फ्री version में मिल जाएंगे।

>>>>>>>> SEO क्या है और कैसे करते है <<<<<<<<<

2> Wp Smush

Wp Smush Plugin की मदद से आप अपनी website की Heavy images को compress कर सकते है। यह Plugin आपको site speed और user interaction बढाने में मदद करेगा | यह हर कोई जानता है न तो users को और न ही Search Engines को ऐसी sites पसंद है जिनका loading time बहुत ज्यादा हो। ऐसे में आप इस Plugin ka इस्तेमाल कर सकते है और अपनी साइट के Bounce rate को भी नियन्तरण में रख सकते है।

आप Wp Smush Plugin को आसानी से wordpress plugin store से फ्री में activate कर सकते है|

3> Akismet Spam Protection

यह Plugin वेबसाइट को Spam Commenting से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह WordPress में सबसे ज्यादा Activate किया गया Anti Spam Commenting Plugin है, जिसे हर कोई Blogger अपनी site में प्रयोग करता है।

4> Contact Form 7

इस Plugin की मदद से आप अपनी साइट के लिए एक बेहतरीन Contact form बना सकते है। Contact Form 7 के जरिये कोई भी यूजर आपसे आसानी से संपर्क कर सकता है ।

यह Plugin आपको WordPress में फ्री में मिल जाएगा, और यह सबसे ज्यादा Install किये हुए Plugins में से एक  है इसलिए ये हमारे WordPress best Plugins की सोची में भी शामिल है ।

5> Wordfence Security

Wordfence Security एक ऐसा plugin है जो आपकी साइट को बहुत सारे Spammers और hackers से बचा के रखेगा । यह आपको Free और Paid दोनों में मिल जाएगा लेकिन आप सिर्फ इसका free वर्शन का ही उपयोग करके अपनी साइट को सुरक्षित रख सकते है।

6> Redirection

Redirection Plugin की मदद से आप अपनी site के किसी भी page को redirect करा सकते है । सबसे ज्यादा इसका उपयोग 404 page और canonical issue के लिए किया जाता है।

Redirection से error fix करके हम अपनी site को अच्छी तरह से SEO Optimized कर सकते है।

7> Easy Table of Contents

Easy Table of Contents सबसे लोकप्रिय Plugins में से एक है Bloggers के लिए । इसमें सबसे अच्छी बात ये है की आप इसकी मदद से अपने Content को user-friendly बना सकते हो । इस plugin से आप अपने Blog content के Headings & Sub headings को टेबल के फॉर्मेट में शो करा सकते हो ताकि अगर किसी भी यूजर को किसी particular topic में जानना हो तो वह Table of Content से सीधे उस topic पे जा सकता है।

इस plugin की सबसे अच्छी बात यह है की ये आटोमेटिक आपकी सारी headings & Sub headings को table format में शो करा देता है।

आप Easy Table of Contents को आसानी से Wp Store se फ्री में Install कर सकते है।

8> AMP

AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Pages है। इस Plugin के इस्तेमाल से आप अपनी साइट को मोबाइल में बहुत कम Loading speed में open करा सकते है। AMP आपको Search Engines पे रैंक कराने में भी मदद करता है क्यूंकि site speed अच्छी होने से user-experience अच्छा होगा और आपका Bounce rate भी नियंतरण में रहेगा |

यह plugin आपको फ्री में Wp store में मिल जाएगा और इसे implement करना भी बहुत आसान है।

नोट: कई सारे Bloggers इस plugin के इस्तेमाल को अच्छा मानते है और कई इसे Google AdSense revenue के हिसाब से अच्छा नहीं मानते क्यूंकि इस plugin से आपके ads को load होने में थोड़ा टाइम लगता है।

9> UpdraftPlus WordPress Backup Plugin

UpdraftPlus एक ऐसा plugin है जो आपकी साइट के backup के लिए इस्तेमाल किया जाता है । अगर कभी गलती से आपका कोई डाटा हट भी जाता है साइट से तो आप UpdraftPlus Plugin की मदद से वो डाटा दुबारा retrieve कर सकते है।

यह plugin आपको Wp store में Free और paid दोनों version में मिल जाएगा ।

10> WP Super Cache

यह हमारे Best Plugins For WordPress list का सबसे आखिरी और असरदार Plugin है, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी साइट को Ultra fast बना सकते है। ये कहना गलत नहीं होगा क ये WordPress पे available Best Cache Plugins में से एक है ।

इस Plugin की मदद से जब भी कोई यूजर आपकी साइट अपने सिस्टम पे ओपन करेगा तो यह Cache Plugin उसके browser में अपना cache क्रिएट करता है, जिससे उस यूजर के browser में आपकी साइट बहुत तेजी से खुलेगी ।

WP Super Cache आपको Wp store में फ्री में available मिल जाएगा।

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ की आपको हमारा ये Top 10 WordPress Plugins for Blog in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा । आप सब viewers भी हमें Comments के द्वारा बता सकते है की आप कोनसे Plugins इस्तेमाल  करना पसंद करते है अपने blogs के लिए।

अगर आपको हमको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल है हमारे लिए तो आप नीचे Comment section में हमें बता सकते है।