Where are you from meaning in Hindi-min

हेलो दोस्तों, आज हम आपको “Where are you from” का मतलब हिंदी में बताएंगे । अगर आप लोगों को नहीं पता की “where are you from in hindi” में क्या जवाब सामने वाले को देना चाहिए तो आज हम इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे की कैसे इस सवाल का जवाब आपको देना चाहिए।

कभी कभी हम बहुत ही कंफ्यूज हो जाते है कोई भी “where are you from” से मिलते झूलते सवाल हमसे पूछते है जैसे तो चलिए जानते है “where are you from in hindi meaning” के बारे में पूरी जानकारी।

अक्सर Interviews या फिर किसी से पहली बार मिलते है तो यह बोलते हुए जरूर सुना होगा ”Where are you from” जिसका मतलब हिंदी में होता है की “आप कहाँ से है?”, मतलब आपका घर कहाँ है।

Where are you from Hindi Meaning उदहारण

प्रश्न : Where are you from?

आप कहाँ से है?

उत्तर: I’m from Delhi

मेँ दिल्ली से हूँ।

Where are you from in Hindi का Answer

हमारे द्वारा दिए गए उधारण से आप समझ ही गए होंगे “where are you from in hindi” में क्या मतलब होता है। अब आगे से आपसे अगर कोई भी यह सवाल पूछता है तो आप बेफ़िक्र होके जवाब दे सकते हो। बहुत सारे आपसे “where are you from” की जगह “where do you come from” पूछ सकते है, इसका मतलब भी “आप कहाँ से है” या “आप कहाँ से आते हो” ही है। दोनों का Answer I’m from Pune या I’m from Dehradun, मतलब आप जहाँ कहीं के भी है इसी तरह बता सकते है।

Where are you से संबन्धित वाक्य | Related Sentences

  • Where are you now in Hindi

अभी आप कहाँ हैं?

  • Where are you live Meaning in Hindi?

तुम कहाँ रहते हो?

  • Where are you going meaning in hindi?

आप कहां जा रहें हैं?

  • From where are you meaning in hindi?

आप कहां से हैं?

  • Where are you located meaning in hindi?

आप कौन सी जगह पर हो?

  • Where are you come from meaning in hindi?

आप कहाँ से आ रहे हैं?

  • Where are you meaning in hindi?

तुम कहाँ हो?

  • Where are you doing meaning in hindi?

आप कहां कर रहे हैं?

  • Where are you living meaning in hindi?

आप कहाँ रह रहे है?

यह भी पढ़े:

Google Tumhara Naam Kya Hai?

SEO क्या है और कैसे करते है?

Explanation of Where are u from meaning in Hindi

आजकल हर जगह चाहे इंटरव्यू हो या फिर कोई get together ही क्यों न ये सवाल ज्यादातर पूछा ही जाता है किसी न किसी के द्वारा जो की बहुत आम बात है। आम बात होने की वजह से इसका जवाब का पता भी होना बहुत स्वाभाविक है, न पता होने पर किसी के भी सामने awkward situation बन सकती है ।

“Where are you from ka matlab” के साथ- साथ आपको उससे related sentences सवालों का मतलब भी पता होना चाहिए ताकि आप आत्मविश्वास के साथ अपनी बातचीत सबके सामने रख सके।

निष्कर्ष:

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको “Where are you from meaning in Hindi” के सवाल का जवाब देने का प्रयास किया है। आशा करता हूँ की आपको हमारा संछेप में दिया गया ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। आप सब viewers भी हमें Comments के द्वारा बता सकते है की आपको हमारा ये पोस्ट “where are you from hindi meaning” कैसे लगा|